टीचर और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, सामने आया चौंकाने वाला सच,20 लाख वसूलेंगे...

टीचर और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, सामने आया चौंकाने वाला सच,20 लाख वसूलेंगे...

मधुबनी । मधुबनी के जयनगर शहर के कोचिंग संचालक सह टीचर और छात्रा के अश्लील वायलल वीडियो मामले में चौंका देने वाली कहानी सामने आई है। इस मामले में पीड़िता के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। पीड़िता पूजा कुमारी ने बताया कि वो राकेश मैथमेटिक्स कोचिंग सेन्टर की छात्रा है। शिक्षक राकेश कुमार उस पर गलत नजर रखता था। बार-बार छेड़खानी और अश्लील हरकतें करता था। इससे पहले मकान मालिक कुलदीप सिंह और उसके दोस्त सोनू चौधरी भी छेड़खानी करता था। जिसके कहने पर शिक्षक राकेश यादव की अश्लील हरकतों के सबूत जुटाने के लिए वीडियो बनाने को कहा था, और ब्लैकमेल कर 20 लाख रूपये वसूलने की बात कही।।

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। कहा कि शिक्षक का आज तुम वीडियो बनाओ नहीं तो जान से मार देंगे। जिसके बाद पीड़िता ने टीचर के साथ अश्लील वीडियो बनाई। जिसे मकान मालिक ने वायरल कर दिया। जिसके चलते उसे छेड़खानी की शिकार के साथ साथ मानसिक रूप से शर्मसार होना पड़ा। पीड़िता ने दोषी आरोपियों के अलावा वीडियो वायरल करने वाले सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल संचालकों के विरूद्ध भी मामला दर्ज कराया है।

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। और अश्लीलता फैलाने वाले सोशल मीडिया चैनलों की शिनाख्त की जा रही है।आरोपियों में शिक्षक राकेश कुमार यादव, मकान मालिक कुलदीप सिंह और उसका दौस्त सोनू चौधरी शामिल है। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने