JAUNPUR: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनक मौत,एक गंभीर रूप से घायल

JAUNPUR: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनक मौत,एक गंभीर रूप से घायल

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कुद्दूपुर के पास रात 9:30 बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बलवा रामसागर गांव निवासी शुभम (24),जय सिंह (23) और दीपक (20) शनिवार की रात एक ही बाइक से लड्डू लेने के लिए शहर आए थे। रात करीब 9:30 बजे वापस लौटते समय कुदुपुर के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने शुभम (24) और जय सिंह (23) को मृत घोषित कर दिया। दीपक को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। शुभम और जय सिंह के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मरचरी भेज दिया। घटना की जानकारी होने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। साभार ए यू।

फाइल फोटो 
फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने