बंदर बना 'रोबिनहुड'; 500 रुपये के नोटों से भरा बैग चुराया और पेड़ पर चढ़कर हवा में उड़ाने लगा,जुटी भीड़, देखें वीडियो

बंदर बना 'रोबिनहुड'; 500 रुपये के नोटों से भरा बैग चुराया और पेड़ पर चढ़कर हवा में उड़ाने लगा,जुटी भीड़, देखें वीडियो

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक बंदर ने ऐसा कारनामा किया कि लोग उसे 'रोबिनहुड' बुलाने लगे! बिधूना तहसील परिसर में इस शरारती बंदर ने एक बाइक की डिग्गी से 500 रुपये के नोटों से भरा बैग चुराया और पेड़ पर चढ़कर हवा में नोट उड़ाने लगा।

नतीजा? सड़क पर नोटों की बारिश और नीचे लूटने वालों की भीड़! इस मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया, और लोग बंदर की 'दरियादिली' की तारीफ करते नहीं थक रहे।

तहसील परिसर में खड़ी एक बाइक से बंदर ने चुपके से नोटों से भरा बैग निकाला और फुर्ती से पेड़ पर जा बैठा। फिर, जैसे कोई सुपरहीरो फिल्म का सीन हो, उसने नोटों की गड्डियां हवा में उछाल दीं। आसपास के लोग, खासकर गरीब तबके के, नोट लपकने में जुट गए। बताया जा रहा है कि बैग किसी किसान का था, लेकिन नुकसान की कोई औपचारिक शिकायत नहीं हुई। स्थानीय लोग इसे 'बंदर भगवान का चमत्कार' बता रहे हैं!

वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं, और लोग इसे लेकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। पत्रकार नरेंद्र प्रताप ने लिखा, "बंदर का दिल तो समंदर से भी गहरा! गरीबों की झोली भर दी।" मोहम्मद कासिफ ने चुटकी ली, "साहब से बड़ा दिल तो बंदर का है! लूट का माल जनता पर लुटाया। अगर कोरोना काल में साहब ऐसा करते, तो आज उनकी जय-जय होती।"

हर्ष वशिष्ठ ने कहा, "ये बंदर का कारनामा मजेदार तो है, लेकिन यकीन करना मुश्किल!" अनुज कुमार ने तंज कसा, "बंदर ने वही किया जो हमारी पार्टियां करती हैं। फर्क बस ये कि बंदर ने मुफ्त में बांटा, नेता वोट के लिए बांटते हैं।" साहिरा ने लिखा : जिसकी गड्डी रही होगी वो तो ग़रीब हो गया बेचारा!

यह घटना भले ही हास्यपूर्ण लगे, लेकिन इसने औरैया को सुर्खियों में ला दिया। सोशल मीडिया पर लोग बंदर को 'हनुमान जी का दूत' और 'गरीबों का मसीहा' कह रहे हैं। मीम्स की बाढ़ आ गई है, और कुछ लोग तो इसे 'नोटबंदी 2.0' का मजाक भी बना रहे हैं। प्रशासन ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन इस बंदर की 'दरियादिली' की चर्चा हर गली-नुक्कड़ पर है। साभार एसएन।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/hindipatrakar/status/1960374137219592467?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने