जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिले के 59 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। इस दौरान लोक भवन सभागार लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2425 मुख्य सेविकाओं एवं 12 फार्मासिस्टों के नियुक्ति पत्र दिए।
कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने देखा। बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इससे निश्चित रूप से अभ्यर्थियों के प्रतिभा का सम्मान हुआ है। उन्होंने कहा कि नवचयनित बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में कार्य करके बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंसुु ने कहा कि शासन ने जिस विश्वास के साथ आपको मुख्य सेविका के पद पर नियुक्ति प्रदान की है, आप सभी इमानदारी से कार्य करते हुए अपना शत प्रतिशत योगदान दें। जिलाधिकारी ने कहा कि कुल 59 बेटियों ने मुख्य सेविका के पद पर चयनित होकर जनपद का गौरव बढाया हैं। उन्होंने कहा कि अपनी योग्यता और प्रतिभा का प्रयोग सही दिशा में करते हुए अपने जनपद और माता-पिता का नाम रोशन करें। संचालन डिप्टी पीडी आत्मा डॉ. रमेश चंद्र यादव ने किया। इस मौके पर सीडीओ ध्रुव खाड़िया, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, डीसी मनरेगा सुशील त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम जितेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें