आजमगढ़। जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के कूबा खास गांव निवासी बीएसएफ जवान इंद्रमणि राम पुत्र पदारथ का कैंसर की बीमारी से अहमदाबाद, गुजरात में निधन। जवान का शव गांव में पहुंचते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
आंखों में आंसू, जुबां पर जय हिंद के नारे और अपने लाल को एक झलक देखने की बेताबी। जब एक बीएसएफ जवान का शव उसके गांव पहुंचा, तब पूरे गांव वालों ने अपने लाल को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
![]() |
इंद्रमणि राम,फाइल फोटो |
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के कूबा खास के बीएसएफ जवान इंद्रमणि राम उम्र लगभग 58 वर्ष का शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव लाया गया था। इस दौरान लोगों ने एक साथ जुटकर उसे आखिरी विदाई दी ।वहीं बीएसएफ के साथी जवानों ने सलामी देकर बीएसएफ जवान को हमेशा के लिए विदा कर दिया।
इंद्रमणि राम कुछ दिनों से कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे। बीमारी के वजह से उनकी पत्नी उनके देखभाल के लिए उनके साथ अहमदाबाद में थी। उनका एक भरा पूरा परिवार है। बेटा लकी बहन चांदनी और पूर्णिमा समेत सभी लोगों ने उन्हें नम आंखों से बिदाई दिया।
इस दौरान एसडीएम न्यायिक नुपुर सिंह,सीओ लालगंज भूपेश पांडे, एसओ मेहनाजपुर मनीष पॉल, अनुराग सिंह "सोनू" ब्लॉक प्रमुख पल्हना समेत तमाम ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें