हिरण के खोए हुए बच्चे को जब शख्स ने लौटाया तो हिरण का रिएक्शन देखने लायक था, देखें वीडियो

हिरण के खोए हुए बच्चे को जब शख्स ने लौटाया तो हिरण का रिएक्शन देखने लायक था, देखें वीडियो

Viral Video: मां तो मां ही होती हैं वो चाहें इंसान की हो या जानवर की, मां तो मां होती है. मां की ममता हर जगह दिखती है. अपने बच्चे से दूर होने का दुख एक मां ही समझ सकती है. यही ममता जानवरों में भी देखने को मिलती है.

जब बच्चे की जान बचाने के लिए मां जंगली जानवरों से भी लड़ जाती है और कई बार तो बच्चों के लिए अपनी ही जान गवां देती है.

जंगल में अक्सर ऐसा होता है कि बच्चे मां से बिछड़कर खो जाते हैं. बहुत ढूंढने पर भी वो मां को नहीं मिल पाते. कुछ ऐसा ही हुआ एक नन्हें हिरण के साथ, जो जंगल में अपनी मां से बिछड़ गया था. उसकी मां ने उसे खूब ढूंढा फिर भी वो नहीं मिला. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स खोए हुए हिरण को रेस्क्यू कर वापस उसकी मां के पास ले जा रहा है. उसके बाद मां जो रिएक्शन देती है, वो देखकर तो कोई भी हैरान रह जाएगा. बेजुबान मां हिरण को ऐसे देखती है, जैसे न जाने कितनी बार वो उस शख्स को शुक्रिया कहना चाहती हो.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि रास्ते से जा रहा था शख्स एक हाथ में हिरण के बच्चे को उठाता है और उसकी मां के पास जंगल में छोड़ देता है. लेकिन, नन्हा हिरण शायद जख्मी होता है और वापस सड़क पर गिर जाता है. ऐसे में शख्स उसे वापस उठाकर मां के पास रख देता है. इतने में मां दौड़कर आती है और अपने बच्चे को देखकर चौंक जाती है.

मां हिरण उस इंसान की नेकदिली को देखकर चौंक जाती है. जैसे उसे समझ ही नहीं रहा कि वो उसका शुक्रिया कैसे अदा करे. वो हवा में एक टांग उठाकर शख्स को देखती रह जाती है. ये प्यारा सा पल कैमरे में कैद हो जाता है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों का दिल जीत रहा है.

इस वीडियो को एक्स पर @awkwardgoogle नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 30 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. लोग कमेंट के जरिए शख्स की दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- वो उसे कितने प्यार से देख रही थी. दूसरे यूजर ने कहा- हो सकता है वो हमला करना चाह रही हो. तीसरे यूजर ने लिखा- बेचारा बच्चा इंसान के पास ही रहना चाह रहा है. साभार एनडीटीवी.

देखें वीडियो 👇
https://x.com/awkwardgoogle/status/1950044612548346220?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने