JAUNPUR:मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन गोतस्करों को किया गिरफ्तार,तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद

JAUNPUR:मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन गोतस्करों को किया गिरफ्तार,तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर हौज पोखरा गांव के समीप शुक्रवार को पुलिस ने तीन गोतस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और दो चाकू बरामद किया।

थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली के तीन गोतस्कर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टीम के साथ पहुंच गए। वहां पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे। पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश बृजेश यादव पुत्र परदेशी यादव निवासी इंदरपुर थाना बड़ागांव वाराणसी के पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। दो अन्य गोतस्कर जयप्रकाश यादव पुत्र महेंद्र यादव निवासी चमरुपुर थाना सिंधोरा जनपद वारणसी और नीरज यादव पुत्र योगेंद्र यादव निवासी नगरी पचदेवरा थाना रामपुर मांझा गाजीपुर के पास तलाशी के दौरान चाकू बरामद हुआ।

थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि यह तीनों बड़े गोतस्कर हैं। तीनों दिनभर गोवंशों और अन्य पशुओं की रेकी करते हैं। रेकी के बाद रात को अपने अन्य साथियों को पिकप के साथ बुलवा लेते हैं। रात को ही गोवंशो और अन्य पशुओं को उठा ले जाते हैं। इनकी काफी दिनों से तलाश चल रही थी। तीनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। साभार एचटी।

पकड़े गए आरोपी 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने