बलिया। जिले में इंजीनियर को जूते से पीटने वाले BJP नेता मुन्ना बहादुर ने रविवार को भी जमकर बवाल काटा। पुलिस मुन्ना को सीने में दर्द की शिकायत को लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी।
डॉक्टर की जांच के बाद पुलिस मुन्ना को गाड़ी में बैठाने लगी। मुन्ना ने गाड़ी में बैठने से मना कर दिया। इस बीच बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इसके बाद पुलिस मुन्ना को घसीटते हुए गाड़ी के पास ले गई। कुछ देर हंगामे के बाद मुन्ना बजरंगी 'पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद' का नारा लगाने के बाद गाड़ी में बैठ गया। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल शनिवार को बिजली विभाग के इंजीनियर श्रीलाल सिंह और BJP कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर सिंह के लिए जमकर बवाल हुआ था। बिजली न आने की शिकायत को लेकर श्रीलाल सिंह के ऑफिस पहुंचे थे। वहां बातचीत के दौरान मुन्ना बहादुर ने जूते इंजीनियर की पिटाई कर दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इंजीनियर श्रीलाल सिंह का आरोप है कि मुन्ना अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनके ऑफिस में घुसे और जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की।
मुन्ना बहादुर में लगाया आरोप
वहीं इस मामले में BJP नेता मुन्ना बहादुर का आरोप है कि बिजली कटौती को लेकर इंजीनियर से शिकायत करने पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने बात नहीं सुनी और बदतमीजी करने लगे। उनका कहना है कि इसके बाद ऑफिस में तैनात कर्मचारियों ने उन पर हमला किया था, जिसमें वह घायल हो गए। उनका कहना है कि ऑफिस में कैमरा लगा, उसकी सही तरीके से जांच की जाए तो सच सामने आ जाएगा। उन्होंने बताया कि वे पिछले करीब 15 साल से बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। साभार न्यूज 24.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/junadakhtar1/status/1959571334112927750?s=19
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें