साली को दिल दे बैठा जीजा,मंदिर में रचाई शादी,कोर्ट मैरिज करने पहुंचा तो सामने खड़ी मिली पत्नी और सास, फिर...

साली को दिल दे बैठा जीजा,मंदिर में रचाई शादी,कोर्ट मैरिज करने पहुंचा तो सामने खड़ी मिली पत्नी और सास, फिर...

चतरा। झारखंड के चतरा जिले में एक युवक ने अपनी साल को दिल दे बैठा। दोनों के बीच इश्क परवान चढ़ा तो बात शादी तक पहुंच गई। साली और जीजा ने एक मंदिर में जाकर शादी भी कर ली। इसके बाद कोर्ट मैरिज करने रजिस्ट्री ऑफिस भी पहुंच गए।

लेकिन जब पत्नी और सास को इसकी खबर लगी तो वो भी वहां पहुंच गई और रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। इसका वीडियो भी सामने आया है। चतरा ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र के सेरनगदाग निवासी मनीष कुमार अपनी ही साली से शादी करने निबंधन कार्यालय (रजिस्ट्री ऑफिस) पहुंच गया लेकिन उसकी यह हरकत उसकी पत्नी और सास को नागवार गुज़री। दोनों ने कार्यालय पहुंचकर जबरदस्त हंगामा किया और दामाद को बैरंग लौटने पर मजबूर कर दिया। बात यहां तक पहुंच गई कि युवक की पत्नी अपनी बहन से लड़ने लगी और दोनों के बीच मारपीट होने लगा। अधिकारियों ने लड़ाई को देखते ही कोर्ट मैरिज नहीं कराया और वहां से दोनों को भगा दिया।

मामला पुराना कचहरी स्थित रजिस्ट्री ऑफिस का है, जहां करीब दो घंटे तक पत्नी संगीता देवी (20 वर्ष) और सास सोनी देवी का गुस्सा फूट पड़ा। बताया जाता है कि मनीष की शादी 2021 में संगीता देवी से हुई थी और उनका एक बच्चा भी है। संगीता का आरोप है कि मनीष ने 9 माह के दुधमुंहे बच्चे को दूध में जहर देकर मारने की कोशिश की थी, जिसे लेकर दंपत्ति में अक्सर विवाद होता रहता था।

पत्नी से मतभेद बढ़ने के बीच मनीष का अपनी 18 वर्षीय साली (काल्पनिक नाम - सुमन कुमारी) से प्रेम संबंध शुरू हो गया। मामला इतना आगे बढ़ा कि मनीष उसे लेकर निबंधन कार्यालय में शादी करने पहुंच गया। लेकिन भनक लगते ही पत्नी और सास वहां पहुंच गईं और जमकर हंगामा कर दिया। हंगामे के दौरान सास सोनी देवी ने दामाद और अपनी बेटी दोनों को फटकार लगाई और उन्हें थाने ले जाने पर अड़ गईं। दूसरी ओर, मनीष ने भी अपनी पत्नी संगीता पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को प्रताड़ित बताया। साभार सीडी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने