प्रयागराज। जिन लोगों के ऊपर आम जनता की सुरक्षा का जिम्मा रहता है, अगर वे ही उनसे छेड़खानी करने लगे तो सवाल तो उठेंगे ही। प्रयागराज एक्सप्रेस में सफर कर रही लड़की के साथ जीआरपी के सिपाही आशीष गुप्ता पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगा है।
रात के समय लड़की अपनी बर्थ पर सो रही थी। उसकी नींद खुल गई और उसने सिपाही का वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सिपाही हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आ रहा है। उसे रेलवे ने सस्पेंड कर दिया है।
वीडियो में सिपाही लड़की से वीडियो नहीं बनाने की रिक्वेस्ट करता है। वह कहता है कि उसकी नौकरी चली जाएगी। इस पर लड़की बोलती है कि मैं क्या करूं तुम्हारी नौकरी चली जाएगी तो। एक अन्य युवती की आवाज भी सुनाई पड़ रही है। युवती सिपाही से कहती है ये बताओ तुम्हारे ऊपर यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है तो तुम ही उनको गलत तरीके से छू रहे हो। वीडियो में सिपाही लगातार युवतियों से माफी मांगता दिख रहा है।
प्रयागराज से दिल्ली जा रही थी छात्रा
छात्रा ने वीडियो बनाकर रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत सही पाए जाने पर सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है और जांच बैठा दी गई है। यह घटना 13 अगस्त रात की बताई जा रही है। प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा प्रयागराज एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही थी। उसने आरोप लगाया कि रात को सोते समय अचानक उसे लगा कि कोई उसके शरीर को छू रहा है। उसकी आंख खुली तो सामने जीआरपी एस्कॉर्ट में तैनात सिपाही खड़ा था। साभार एनबीटी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/UPNBT/status/1959138791697920162?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें