वाराणसी । जिले में तीन दिनों के अंदर तीसरा सेक्स रैकेट पकड़ाया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप-2 ने बुधवार को बाबतपुर क्षेत्र के सगुनहा तिराहे के पास एक रेस्टोरेंट में छापा मारकर हुक्काबार और देह व्यापार का भंडाफोड़ किया।
मौके से चार युवतियों और छह युवकों को हिरासत में लिया गया। इसमें संचालक सर्वेश सिंह भी शामिल है। मौके से पुलिस कांडोम के कई नए पैकेट, शक्तिवधर्क दवाएं और कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं। इससे पहले सुंदरपुर में दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर दो सेक्स रैकेट पकड़ा था। यहां आठ युवतियों और पांच पुरुषों को पकड़ा गया था। पकड़ी गई युवतियां पटना, चंदौली और वाराणसी की रहने वाली हैं।
बुधवार को पकड़े गए रैकेट के बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रेस्टोरेंट के पिछले हिस्से में बने केबिन में चार लड़कियां मिलीं। इनमें एक पटना, एक आजमगढ़ और दो सारनाथ क्षेत्र की हैं। छह में से पांच युवक वाराणसी और एक जौनपुर का है। टीम को सूचना मिली थी कि सगुनहा तिराहे पर चले रहे अंशिका रेस्टोरेंट में आपत्तिजनक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। सादे ड्रेस में एसओजी-2 में शामिल उप निरीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय एवं अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। बातचीत के दौरान हुक्काबार तथा देह व्यापार की सूचना पुष्ट हुई।
इसके बाद मौके पर एसओजी-2 टीम के प्रभारी एवं डीसीपी क्राइम सरवणन टी. फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस देखते ही मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। मौके से भाग रहे संचालक और अन्य युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया।
इससे पहले सोमवार को गांधीनगर (सुंदरपुर) स्थित दो स्पा सेंटरों में छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया था। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के अनुसार गांधीनगर स्थित आरएस कॉप्लेक्स में स्थित ग्लमैरस और न्यू ब्लू भवन में चल रहे रिलेक्स स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना पर दो जवानों को ग्राहक बनाकर भेजा गया। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने दोनों सेंटरों में छापा मारा। टीम ने दोनों स्पॉ सेंटर से आठ युवतियों और पांच पुरुषों के साथ दोनों संचालकों को भी पकड़ा था।
लबे रोड चल रहा था देह व्यापार
बाबतपुर अंडर पास के निकट लबे रोड देह व्यापार का धंधा चल रहा था। संचालक सर्वेश सिंह ने सगुनहा निवासी विजय प्रताप मिश्र का मकान 40 हजार रुपये प्रतिमाह किराये पर लिया था। दो मंजिला मकान के ऊपरी तल पर हुक्काबार तथा देह व्यापार कराया जाता था।
शहर के बाहरी क्षेत्रों में धड़ल्ले से चल रहे धंधे
शहर में ही नहीं, बाहरी क्षेत्रों में भी होटल, गेस्ट हाउस में धड़ल्ले से देह व्यापार चल रहा है। रेस्टोरेंट एवं स्पा सेंटर की आड़ में ये संचालित हैं। साभार एचटी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/bstvlive/status/1953118671049531461?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें