कोर्ट में किन्नर ने काटा बवाल,उतारने लगी कपड़े,जबरदस्त' हंगामा: धक्का-मुक्की, देखें वायरल वीडियो

कोर्ट में किन्नर ने काटा बवाल,उतारने लगी कपड़े,जबरदस्त' हंगामा: धक्का-मुक्की, देखें वायरल वीडियो

लखनऊ। सोशल मीडिया के जमाने में आए दिन कई ऐसे मामले और वीडियो वायरल होते रहते हैं जो सुर्खियों में बन जाते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है.

राजधानी लखनऊ में एक किन्नर का जोरदार हंगामा देखने को मिला है. यह हंगामा लखनऊ के वजीरगंज स्थित एडीजे कोर्ट में हुआ, जहां किन्नर ने कोर्ट परिसर में खड़े पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की की और अपने कपड़े उतारने की कोशिश की

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें किन्नर को कोर्ट में हंगामा करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में पुलिस वाले उसे समझाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन वह भड़क जाता है और पुलिसवालों से धक्का-मुक्की करने लगता है. हालांकि, वीडियो 2 महीने पुराना बताया जा रहा है.

Viral वीडियो में क्या नजर आ रहा है?

वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किन्नर पुलिस कर्मियों को धक्का दे रहा है. कुछ समय बाद वह ताली बजाते हुए कपड़े उतारने की भी कोशिश करने लगता है. हालांकि, वायरल (transgender viral video) हो रहे वीडियो में दिख रहा है की हंगामें के समय कोर्ट में जज नहीं थे. वहीं अन्य लोग खड़े होकर ये सब देख रहे थे. बताया जा रहा है कि किन्नर किसी मुकदमे की तारीख के लिए कोर्ट पहुंचा था.

पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

वजीरगंज पुलिस ने बताया कि यह वीडियो करीब दो से ढाई महीने पुराना है, जब किन्नर किसी मुकदमे की तारीख के चलते कोर्ट पहुंचा था और किसी बात पर नाराज होकर उसने हंगामा कर दिया था. उस समय पुलिस ने उसे नोटिस देकर सचेत कर दिया था.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो (Lucknow Court Viral Video) को देखकर हैरानी जता रहे हैं कि किस तरह एक किन्नर कोर्ट में हंगामा कर रहा है. लोगों का कहना है कि यह वीडियो लखनऊ के एडीजे कोर्ट का है और इसमें किन्नर की हरकतें देखकर हैरानी होती है. कई लोग पुलिस पर भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर जवानों के रहते वह कोर्ट में हंगामा कैसे कर सकता है. वहीं कई लोग इसके पीछे का कारण जानना चाहते हैं. साभार भारत एक्सप्रेस।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/sanjayjourno/status/1951293865773686972?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने