हापुड़। जिले से जो घटना सामने आई है अगर ये फिल्म होती तो सीन शायद किसी रोमांटिक गाने से शुरू होता. कैमरा स्लो मोशन में चलता, लड़की और लड़का पिज्जा का स्लाइस एक-दूसरे को खिलाते, बैकग्राउंड में रोमांटिक म्यूज़िक बजता और सबकुछ परफेक्ट लगता.
लेकिन ये कोई बॉलीवुड की लव स्टोरी नहीं बल्कि हापुड़ का रियल-लाइफ ड्रामा है, जिसमें रोमांस की जगह हंगामा और प्यार की जगह पिटाई ने एंट्री मारी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो लोगों को हैरान भी कर रहा है और सोचने पर मजबूर भी कि आखिर भाई साहब को अपनी बहन की डेट पर छापा मारने की क्या जरूरत थी.
बॉयफ्रेंड के साथ पिज्जा खा रही थी लड़की, तभी पहुंच गया भाई
जानकारी के मुताबिक, मामला हापुड़ के एक पिज्जा कैफे का है. यहां एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ बैठी थी. दोनों आराम से बातचीत कर रहे थे, पिज्जा खा रहे थे और शायद दिन को यादगार बनाने आए थे. लेकिन तभी माहौल बदल गया. अचानक लड़की का भाई कुछ गुंडों के साथ वहां आ धमका. पिज्जा का एक टुकड़ा भी ठीक से गले से नहीं उतर पाया था कि टेबल पर जैसे तूफान आ गया. भाई ने बिना किसी औपचारिक बातचीत के सीधे लोहे की रॉड निकाली और बॉयफ्रेंड पर टूट पड़ा. इसके बाद उसने बॉयफ्रेंड को जमकर तोड़ा फिर बहन को भी लगे हाथ कूट दिया. बाल पकड़कर एक बाद एक चांटे मारता भाई कैफे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
लड़के की पिटाई के बाद जबरन अपने साथ ले गया लड़की का भाई
वीडियो में देखा जा सकता है कि रॉड से कई बार वार किए गए और लड़के को बुरी तरह पीटा गया. लड़का मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन कैफे में मौजूद लोग डर की वजह से बीच-बचाव करने से कतराते रहे. पिटाई के बाद भाई और उसके साथी लड़के को वहीं नहीं छोड़ा बल्कि उसे जबरन उठाकर अपने साथ ले गए. यह सब इतने तेजी से हुआ कि देखने वालों को यकीन ही नहीं हुआ कि ये असलियत है, कोई शूटिंग नहीं. हैरानी की बात यह भी रही कि भाई ने अपनी बहन को भी नहीं बख्शा. पब्लिक प्लेस में ही उसकी जमकर पिटाई कर दी.
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को @O_MasterG नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस लड़की की शादी करवा दो, मां बाप की इज्जत उड़ाने गई थी क्या? एक और यूजर ने लिखा...इस तरह से मारना नहीं चाहिए, बातचीत से सब हल हो जाता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बेचारे को पिज्जा तो खा लेने देता भाई.साभार एबीपी न्यूज.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/O_MasterG/status/1955286875742335398?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें