Viral Video: घर वालों के खिलाफ शादी करके आए शख्स ने सोचा था कि कानून के मंदिर में शादी कर लेने से घरवालों की मर्जी अपने आप जुड़ जाएगी, लेकिन हकीकत में जब बेटा वकील और दुल्हन को साथ लेकर कोर्ट मैरिज के बाद घर पहुंचा, तो घर के दरवाजे पर बैंड-बाजा नहीं, बाप का गुस्सा खड़ा था.
जैसे ही पिता की नजर अपने बेटे पर पड़ी, उसकी आंखों से आग निकलने लगी और फिर जो हुआ वो सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में हर किसी को हैरान कर रहा है. यहां ना सास-बहू वाला ड्रामा था, ना रोमांटिक मिलन बस चांटे थे, डंडे थे और एक पिता की नाराजगी जो बेटे की शादी से नहीं, उसकी नाफरमानी से भरी थी. वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
अपनाने की गुहार लगाता रहा बेटा, बाप ने पकड़ कर कूट दिया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो एक ऐसे बेटे का है जो घरवालों की मर्जी के बिना चुपचाप कोर्ट मैरिज कर लेता है और फिर उसी दुल्हन और एक वकील को साथ लेकर गर्व से अपने घर पहुंचता है. बेटे को उम्मीद थी कि पिता एक बार भड़केंगे, फिर मान जाएंगे. लेकिन जैसे ही पिता ने बेटे को शादी के कपड़ों में देखा, उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पिता बिना कुछ सुने सीधे बेटे की पिटाई शुरू कर देते हैं. चांटे, घूंसे, थप्पड़, मानो स्वागत नहीं, बदला ले रहे हों. बेटा हाथ जोड़कर, पैरों में गिरकर कहता है, 'पापा मुझे अपना लीजिए.' लेकिन पिता का गुस्सा थमता नहीं.
वकील की भी नहीं मानी, फाड़ दिए कानूनी कागज
वीडियो में वकील भी बीच-बचाव करने की कोशिश करता है, लेकिन पिता उसकी एक नहीं सुनते. फिर गुस्से में शादी के कागज यानी स्टाम्प पेपर को ही फाड़कर फेंक देते हैं. इसके बाद बारी आती है डंडे की. पिता डंडा उठाकर बेटे की पिटाई शुरू कर देते हैं. वीडियो में दुल्हन सहमी हुई खड़ी है, उसे समझ नहीं आ रहा कि उसके नए जीवन की शुरुआत चांटे से हो रही है या विदाई से. बार-बार माफी मांगने के बावजूद पिता बेटे को घर से धक्के मारकर निकाल देते हैं.
यूजर्स ने बताया प्रैंक
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है. कुछ लोग कह रहे हैं कि बेटे को मर्जी का अधिकार है, तो कुछ कह रहे हैं कि बिना घरवालों की रजामंदी के किया गया रिश्ता आगे चलना मुश्किल होता है. लेकिन फिलहाल तो बेटा जहां कोर्ट मैरिज से लौटा था, वहीं से अब कोर्ट केस की तैयारी में लग सकता है. इसके अलावा कुछ यूजर्स ने वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया है जहां लग रहा है कि यह एक प्रैंक मात्र था. वीडियो को @MrTiwaria नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.साभार एबीपी न्यूज.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/MrTiwaria/status/1951869309946601913?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें