आजमगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली मामले में अतरौलिया क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार यादव और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सन्नी कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें आवास योजना के पात्र लाभार्थियों से पैसे लिए जा रहे हैं। बीडीओ सागर सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। डीएम के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी की ओर से कराई गई जांच में दोनों आरोपियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई। जांच के दौरान गांव के कई लाभार्थियों के बयान दर्ज किए गए, इनमें साफ तौर पर बताया कि उनसे पैसों की मांग की गई थी। इसके आधार पर थाने में तहरीर दी गई और मुकदमा दर्ज किया गया। मामले को दबाने के लिए प्रधान संघ ने दो दिन पहले ब्लॉक मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन भी किया था, लेकिन प्रशासन ने निष्पक्ष जांच कर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं अत्यंत निंदनीय हैं। पात्र लाभार्थियों को उनका हक दिलाना हमारी प्राथमिकता है। दोषियों पर विभागीय कार्रवाई तय है। अतरौलिया थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साभार ए यू।
![]() |
रविंद्र कुमार द्वितीय, डीएम आजमगढ़ |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें