आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस पीआरवी टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। पेट्रोल भरवाने के बाद फल खरीद रहे पुलिसकर्मियों पर पांच युवकों ने हमला कर दिया। इस दौरान गाली-गलौज, मारपीट, वर्दी खींचने और बाइक को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की गई।
मामले में तीन नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें आरोपियों की दबंगई नजर आ रही है।
कंधरापुर थाने पर तैनात पीआरवी कर्मी सच्चिदानंद ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि वह अपने साथी चालक राजेश राय के साथ हर्रा की चुंगी पर पेट्रोल भरवाने गए थे। पेट्रोल लेने के बाद चौक पर फल खरीदते समय तीन बाइक सवार युवकों ने एक राहगीर से मारपीट शुरू कर दी, जब बीच-बचाव किया तो दो और लोग आ गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने गाली-गलौज, वर्दी की कॉलर पकड़कर खींचने, शर्ट के बटन तोड़ने और सरकारी बाइक को तोड़ने की कोशिश की। मौके पर लोगों के जुटने से आरोपी भाग निकले। इस मामले में कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी अंकित सोनकर, मोनू सोनकर, सोनू सोनकर व दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साभार ए यू।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/TNNavbharat/status/1952397887452660194?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें