मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में एक महिला के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जहां सड़क एक गली से गुजर रही एक बुर्कानशीं महिला को एक मनचले ने पीछे से पकड़कर उसके साथ अश्लील हरकत की।
जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी वहां से फरार हो गया। यह घटना मौके पर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। वहीं, कांग्रेस ने घटना का सीसीटीवी वीडियो शेयर करते हुए महिला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े है।
यूपी कांग्रेस ने मुरादाबाद में छेड़छाड़ की घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने लिखा, ' वीडियो मुरादाबाद का है.. बुर्का पहनी एक महिला सड़क पर जा रही थी, तभी एक युवक ने पीछे से पकड़कर उसके साथ अश्लील हरकत की और भाग गया। प्रदेश की सड़कों पर अब महिलाएं नहीं, दरिंदगी बेखौफ घूम रही है। दिनदहाड़े ऐसे अपराध हो रहे हैं और प्रशासन बेखबर है। मुख्यमंत्री जी, कब तक 'महिला सुरक्षा' का झूठा दावा करते रहेंगे? सच तो ये है कि आपकी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और अपराधी बेलगाम हैं। शर्मनाक!'
3 अगस्त को हुई थी छेड़छाड़ की घटना
जानकारी के अनुसार, यह घटना मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र के गोल कोठी वाली गली की है। घटना 3 अगस्त की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक महिला के पास जाकर गलत हरकत करता है और जब महिला विरोध करती है, तो वह मौके से भाग खड़ा होता है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। साभार पीपी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/Rza_Muhd/status/1952308951669776394?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें