खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकान पर की छापेमारी, दो दुकान से लिया नमूने, मचा हड़कंप; देखें वीडियो

खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकान पर की छापेमारी, दो दुकान से लिया नमूने, मचा हड़कंप; देखें वीडियो

आजमगढ़। खाद्य विभाग की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार मेहनाजपुर बाजार स्थित जय मां रेस्टोरेंट में की छापेमारी। मौके से मावा, पनीर और कई मिठाई के नमूने लिए। छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दिया।

ज्ञात हो की मेहनाजपुर बाजार स्थित राजबंधु जयसवाल उर्फ फेकू का मिठाई का दुकान है जहा से एक व्यक्ति ने मिठाई खरीदा था जो को घटिया सामग्री से निर्मित थी। उक्त प्रकरण में उन्होंने सक्षम अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी।जिसकी जांच करने आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम मेहनाजपुर बाजार आई थी।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि हमने दुकान से कई तरह के सैंपल को लिया हैं, जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव सिंह,दीपक श्रीवास्तव,गोविंद यादव,संजय तिवारी और अमरनाथ मौजूद रहे।

फाइल फोटो 


रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने