महराजगंज । महराजगंज शहर के एक मोहल्ले में कोतवाली पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में तीन महिलाएं व दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पकड़े गए लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक इस मोहल्ले के एक घर में देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। इससे पास पड़ोस के लोग परेशान थे। आरोप है कि बाहर से औरतें आ रही थीं। मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात कोतवाली पुलिस ने महिला टीम के साथ दबिश दी। इससे हड़कंप मच गया।
कुछ युवक फरार हो गए लेकिन दो आरोपित युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। अवैध देह व्यापार की आरोपित संचालिका व तो अन्य महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार रॉय ने बताया कि दो युवकों व तीन महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनमें एक महिला संचालिका है। प्रकरण में विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें