पत्नी के नाजायज संबंधों से तंग आकर कारोबारी ने की आत्महत्या,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें वीडियो

पत्नी के नाजायज संबंधों से तंग आकर कारोबारी ने की आत्महत्या,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें वीडियो

चंदौली । जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने बीवी और बेटी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। हालांकि जान देने पहले शख्स ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया।

जिसमें उसने परिवार से प्रताड़ित होने की बात कही। साथ ही घर पर दूसरे मर्दों को बुलाने का भी आरोप लगाया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।

ये घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव का है। यहां रहने वाले 45 वर्षीय मनोज कुमार गोंड़ की कैली रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। वे प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे। सोमवार सुबह उन्होंने कलह से उबकर खुद को गोली मार ली। परिजनों ने गोली की आवाज सुनी तो कमरे की तरफ गए। दरवाजा खोलकर देखा तो सन्न रह गए। मनोज खून से लथपथ कुर्सी पर पड़े मिले। उनकी मौत हो चुकी थी। नीचे असलहा गिरा था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। आत्महत्या से पहले मनोज ने एक वीडियो वायरल किया। इसमें वह घर पर बाहरी व्यक्तियों के आने-जाने की बात कहते दिख रहे हैं। पत्नी पर बेटियों से खुद पर हमला कराने का आरोप भी लगा रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सदर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मौके से मिले असलहे और सुसाइड वीडियो की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो में पत्नी और बेटी पर लगाया आरोप

मनोज ने वीडियो में कहा, "बाबू आज हमारी जिंदगी का लास्ट दिन है। गांव पुरखी के रहने वाले भूलन प्रसाद हैं। इनकी लड़कियां जहां-जहां गई उनका घर बर्बाद कर दीं। आज इनकी लड़की ने ऐसी स्थिति में ला दिया है कि मेरी बेटी मुझे मारती है। ऐसी जिंदगी कौन जियेगा। भूलन प्रसाद की बेटी आज तक अपने घर में नहीं टिकी। वीडियो के माध्यम से आप लोगों को सूचित करता हूं कि इनके घर की लड़की अपने घर मत लाना। ये बाहरी लोगों को बुलाकर घर में रख रही हैं। जब विरोध करता हूं तो पीटते हैं। मैं इस जिंदगी से जा रहा हूं। अगर मैंने गलत किया है तो उसका दंड मिलेगा। साभार एचटी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/jmdnewsflash/status/1954842868792619063?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने