Viral Video: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की सड़क पर नाचती हुई नजर आ रही है. वीडियो में लड़की लाल साड़ी पहने हुए है और वह एक लोकप्रिय गाने पर डांस कर रही है.
इस दौरान एक बस ड्राइवर अपनी बस रोक देता है, ताकि लड़की का डांस पूरा देख सके. बस में सवार पैसेंजर्स भी लड़की का डांस बहुत ध्यान से देखते नजर आ रहे हैं.
बस ड्राइवर लड़की का डांस देखकर खुश हुआ
वीडियो में लड़की एक व्यस्त सड़क पर नाच रही है, जहां पीछे बसें, ऑटो रिक्शा और अन्य वाहन नजर आ रहे हैं. लड़की ने साड़ी पहने हुए है और उसके डांस मूव्स काफी एनजेर्टिक हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बस ड्राइवर अपनी बस रोक देता है, ताकि लड़की का डांस पूरा हो सके. इसके बाद बस ड्राइवर लड़की का डांस देखकर बहुत खुश होने लगता है. साथ ही साथ वीडियो में देखा गया है कि बस के गेट के पास दो पुरुष खड़े नजर आ रहे हैं और वह लड़की का डांस बड़े ध्यान से देखने लगते हैं.
लोगों ने लड़की के डांस की तारीफ की
वीडियो को देखने के बाद तो ऐसा लग रहा है कि सब लोग लड़की के डांस को देखकर एंजॉय कर रहे हैं. इस वीडियो को लोगों ने जमकर वायरल किया है और लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी है. कई लोगों ने तो लड़की के डांस की तारीफ की है. वही कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है. लोगों ने कहा कि ऐसे बीच सड़क पर डांस करना ठीक नहीं है. इससे कोई गंभीर हादसा भी हो सकता है. वीडियो में देखा गया कि लड़की के डांस को हर कोई बड़े ध्यान से देख रहा है.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/its_satvik/status/1960726932137632003?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें