JAUNPUR: विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक में हुई टक्कर में एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल

JAUNPUR: विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक में हुई टक्कर में एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव के पास बृहस्पतिवार को दो बाइक की हुई टक्कर में एक युवक मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सरायख्वाजा थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि लपरी गांव निवासी आमिर (24) पेशे से ड्राइवर थे। बृहस्पतिवार की दोपहर करीब 2 बजे वे अपनी बाइक से गुरैनी बाजार जाने के लिए निकले थे। रास्ते में लुंबिनी-दुद्धी मार्ग पर स्थित लपरी बाजार के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक क्षतिग्रस्त गई। दोनों बाइक सवार घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। घटना की जानकारी होने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। घायलों में एक की पहचान लपरी निवासी मोहम्मद आमिर (24) व दूसरे व्यक्ति कि पहचान कुकडीपुर गांव निवासी रामजी (58) के रूप में हुई। आस-पास के लोगों ने एबुंलेंस से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। उधर, सूचना मिलते ही आमिर के परिजनों जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मोहम्मद आमिर को मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने