आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई एवं अखिलेश यादव के लिए सर दर्द बने हुए DM आंजनेय कुमार सिंह गए छुट्टी पर..

आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई एवं अखिलेश यादव के लिए सर दर्द बने हुए DM आंजनेय कुमार सिंह गए छुट्टी पर..

मुरादाबाद। मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने 14 अगस्त को प्रतिनियुक्ति की अवधि समाप्त होने पर अपना कार्यभार डीएम मुरादाबाद अनुज सिंह को सौंप दिया और छुट्टी पर चले गए. सिक्किम कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी आंजनेय कुमार 2015 में उत्तर प्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर आए थे.

रामपुर में डीएम रहते हुए पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई से वे सुर्खियों में आए. आजम खान और सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार मुरादाबाद के कमिश्नर को हर चुनाव से पहले हटाने की मांग करते आए हैं.

आंजनेय कुमार सिंह ने गुरुवार को कार्यालय न जाकर शाम को औपचारिक रूप से चार्ज डीएम मुरादाबाद अनुज सिंह को सौंपा. इसके बाद वे अवकाश पर चले गए. उनका प्रतिनियुक्ति कार्यकाल 16 फरवरी 2015 से शुरू हुआ था. प्रारंभिक पांच वर्षों के बाद राज्य सरकार के अनुरोध पर पहले दो साल, फिर एक साल की बढ़ोतरी हुई. 20 अगस्त 2024 को चौथी बार प्रतिनियुक्ति एक वर्ष के लिए बढ़ाई गई थी, जो 14 अगस्त को समाप्त हो गई.

रामपुर डीएम रहते लिए कई कड़े फैसले

प्रतिनियुक्ति के दौरान उन्होंने रामपुर डीएम के तौर पर कई चर्चित फैसले लिए. आजम खान प्रकरण में उनके कदमों ने उन्हें प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाई. इसके बाद उन्हें पदोन्नत कर मुरादाबाद मंडल का कमिश्नर बनाया गया. मुरादाबाद कमिश्नर रहते हुए लगातार समाजवादी पार्टी के कई नेताओं के द्वारा उन्हें मुरादाबाद कमिश्नर के पद से चुनाव से पहले हटाने की मांग की जा चुकी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा भी कई बार उन्हें मुरादाबाद मंडल से हटाने की मांग की गई.

मऊ जिले के रहने वाले अंजनेय कुमार सिंह

रामपुर आने के बाद IAS अंजनेय कुमार सिंह 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आए थे. एक तरफ उन्होंने चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया तो वहीं दूसरी तरफ इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की थी, जिसमें आजम खान के तमाम करीबी भी शामिल थे. इतना ही नहीं, अंजनेय कुमार सिंह की रिपोर्ट के आधार पर ही चुनाव आयोग ने आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम की सदस्यता को रद्द कर दिया था.

बता दें कि 2005 सिक्किम कैडर के IAS अधिकारी अंजनेय कुमार सिंह का जन्म यूपी के मऊ जिले के सलाहाबाद गांव में हुआ था. उनके पिता डॉ. महेंद्र सिंह मऊ के डीसीएसके पीजी कॉलेज से भूगोल विभागाध्यक्ष और चीफ प्रॉक्टर के पद से सेवानिवृत्त हैं. साभार टीवी 9.

IAS अंजनेय कुमार सिंह,फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने