सहारनपुर: दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर बने एक ओयो होटल पर शनिवार को अचानक प्रशासन और पुलिस की टीम ने छापा मारा। होटल के कमरों से 20 से अधिक युवक-युवतियां पकड़े गए। इनमें से एक लड़की स्कूल ड्रेस में मिली, जबकि दूसरी कॉलेज ड्रेस में थी।
मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से होटल में संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं।
एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा की टीम ने करीब तीन घंटे तक होटल की तलाशी ली। पुलिस ने होटल का एंट्री रजिस्टर और अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। पूछताछ के बाद कुछ युवक-युवतियों को छोड़ दिया गया, लेकिन छह से अधिक युवकों और महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया गया। होटल संचालक और एक अन्य युवक को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने ले जाया।
दस्तावेजों में गड़बड़ी और तालेबंदी
जांच के दौरान होटल के अनुमति संबंधी कागजातों में कई अनियमितताएं पाई गईं। इस पर एसडीएम ने मौके पर ही होटल को सील करने के निर्देश दिए और पुलिस की मौजूदगी में शटर बंद कर ताला लगवा दिया। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि होटल के खिलाफ पिछले कुछ समय से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
कार्रवाई से हड़कंप
छापेमारी की खबर आसपास के क्षेत्र में तेजी से फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और प्रशासन की कार्रवाई को देखते रहे। अब प्रशासन की सख्ती से ऐसे होटलों पर लगाम लगने की उम्मीद है। एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने कहा कि नियम विरुद्ध तरीके से चल रहे होटलों और उनमें होने वाली अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। साभार एनबीटी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/RaginiYada54738/status/1959355723433091564?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें