मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 4 अंतरजनपदीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,5 बाइक,तमंचा कारतूस बरामद

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 4 अंतरजनपदीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,5 बाइक,तमंचा कारतूस बरामद

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर दबिश देकर अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की पांच बाइक, दो तमंचा, दो कारतूस और चार मोबाइल बरामद किए गए।

पकड़े गए वाहन चोर

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह थानाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव को सूचना मिली कि कुछ युवक चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ जगदीशपुर गिट्टी प्लांट के पास झुरमुट में मौजूद हैं और उन्हें बेचने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कोहडउरा गांव निवासी आशुतोष तिवारी उर्फ आजाद तिवारी, प्रिंस तिवारी, जगदीशपुर निवासी अफसर अहमद व गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर चौक निवासी मोहम्मद कामरान शामिल हैं। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह गिरोह बनाकर विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी करते हैं। नंबर प्लेट और चेसिस नंबर मिटाकर और गाड़ियों को पेंट कर पहचान बदलने के बाद उन्हें बेच देते हैं। चोरी से हुई आमदनी को आपस में बराबर बांटते हैं। गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इन पर आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और गोवंश निवारण अधिनियम में केस दर्ज हैं। पूछताछ में उन्होंने वाराणसी जनपद के रहने वाले एक साथी आदर्श तिवारी का नाम भी बताया, जो भागा हुआ है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने