Financial News: हमारे बैंक खाते में अक्सर कुछ पैसे ऐसे ही पड़े रहते हैं। सैलरी आने के बाद खर्चों को छोड़कर जो रकम बचती है, उस पर हमें बेहद कम ब्याज मिलता है। कई बार हम सोचते हैं कि काश इस पैसे पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) जैसा ब्याज मिले, लेकिन साथ ही डर भी लगता है कि FD कराने पर जरूरत के समय पैसा कैसे निकलेगा?
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं और यही सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार खबर है! SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक ऐसी जादुई सुविधा शुरू की है, जिससे आपके बचत खाते में रखे पैसे पर FD जैसा मोटा ब्याज मिलने लगेगा।
ऑटो स्वीप: पैसे से पैसा कमाने की मशीन
SBI की इस खास सुविधा का नाम है ऑटो स्वीप। हाल ही में SBI ने इसे और भी फायदेमंद बना दिया है। आखिर क्या है ये ऑटो स्वीप सुविधा? इसे आप अपने बचत खाते में लगी एक छोटी सी मशीन समझ सकते हैं, जो आपके पैसे को अपने आप बढ़ाने का काम करती है। इसे आसान भाषा में समझें: आप अपने बचत खाते के लिए एक निश्चित लिमिट तय करते हैं, जैसे कि ₹35,000। अब अगर आपके खाते में इससे ज्यादा रकम आती है, मान लीजिए ₹60,000, तो लिमिट से ऊपर का पैसा यानी ₹25,000 अपने आप फिक्स्ड डिपॉजिट में बदल जाएगा। इस ₹25,000 पर अब आपको बचत खाते का 2.7% ब्याज नहीं, बल्कि FD का 6-7% मोटा ब्याज मिलेगा। साभार यूपी यूके लाइव।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें