हमीरपुर। जिले में सरीला कस्बे के रामजानकी मंदिर में शनिवार को प्रेमी युगल का विवाह सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में हुआ और पूरे कस्बे में चर्चा रही, लेकिन रविवार को कहानी में नाटकीय मोड़ आया।
महिला का असली पति चार बच्चों के साथ सरीला पहुंचा और पुलिस चौकी में ड्रामा खड़ा हो गया। आखिरकार पत्नी बच्चों को देखकर पसीज गई और पति के साथ लौट गई।
मिर्जापुर जनपद के पड़री गांव निवासी शिवशंकर अहिरवार ने बताया कि उसकी शादी गुड्डी (35) देवी से बीस साल पहले हुई थी। परिवार में पांच बच्चे समा (16), छाया (10), सुजीत (10), अजित (6) और रीमा (3) हैं। बताया कि परिवार के भरण-पोषण के लिए पांच महीने पहले सिलवासा गया था, वहीं मेरी पत्नी भी मजदूरी करती थी। बगल के कमरे में सरीला कस्बे का हरि रहता था।
चार छोटे बच्चों संग सरीला पुलिस चौकी पहुंचा पति
इसी बीच पत्नी की उससे नजदीकी बढ़ गई। कहा कि एक सितंबर को ड्यूटी से लौटा तो बच्चों ने बताया मां नहीं है। खोजने पर पता चला कि वह हरि के साथ हमीरपुर चली गई है। यहां फोन से जानकारी ली, तो मालूम हुआ कि उसने सरीला के एक मंदिर में हरि से शादी कर ली है। रविवार को वह बड़ी बेटी समा को मिर्जापुर में छोड़कर, चार छोटे बच्चों संग सरीला पुलिस चौकी पहुंचा।
दिनभर चला हाईवोल्टेज ड्रामा
पुलिस ने गुड्डी देवी को चौकी बुलाया। यहां बच्चों को देखकर मां भावुक हो गई और पति संग जाने का फैसला कर लिया। सरीला चौकी प्रभारी दिनेश पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया गया, लेकिन किसी ने शिकायत नहीं दी। महिला ने पति के साथ जाने की इच्छा जताई और दोनों में आपसी समझौता हो गया। कस्बे में यह हाईवोल्टेज ड्रामा दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। साभार ए यू।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/LMidiya15783/status/1964642857182281892?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें