प्रेम प्रसंग में युवक की बांके से गला रेतकर हत्या,युवती के पुराने बॉयफ्रेंड पर पुलिस को शक

प्रेम प्रसंग में युवक की बांके से गला रेतकर हत्या,युवती के पुराने बॉयफ्रेंड पर पुलिस को शक

आजमगढ़। जिले में युवती के बॉयफ्रेंड की बांके से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के सूचना पर पहुंचा पिता बेटे के शव को गोद में लेकर रोता रहा। बोला- आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मेरे बुढ़ापे का सहारे छीन लिया।

फोन आने पर युवक जय हिंद कुमार (21) गांव में ही टहलने निकला था। वारदात की सूचना पर देर रात एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पंचनामा कर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं मृतक के पिता ने 3 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। जबकि जांच में युवती के पुराने बॉयफ्रेंड का नाम सामने आने पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पूरा मामला जहानागंज थाना क्षेत्र के धनारबांध की है।

जहानागंज के धनारबांध गांव में जय हिंद कुमार (21) के पिता सागर राम ने बताया- रात में करीब 8 बजे बेटे के फोन पर किसी की कॉल आई। इसके बाद बेटा अचानक उठा और निकल गया। मैंने पूछा भी कि कहां जा रहे हो तो बोला आ रहा हूं।

अचानक से करीब 9 बजे गांव में चिल्लाने की आवाज आई। गांव के सभी लोग बगीचे की तरफ भागे। वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मैंने देखा कि मेरा बेटा जय हिन्द खून से लथपथ पड़ा था और उसके गले पर बांके से हमला किया गया था। इसके अलावा हत्यारोपी भाग गए थे। सूचना पर करीब साढ़े 9 बजे पुलिस पहुंची।

वहीं पूरे मामले की जांच को एसपी सिटी भी पहुंच गए। जांच पड़ताल के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी। वहीं देर रात में करीब डेढ़ बजे तक जहानागंज थाने में बैठे रहे और केस की पड़ताल की।

युवती के पुराने बॉयफ्रेंड पर पुलिस को शक

पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है। पुलिस की जांच-पड़ताल में सामने आया कि गांव की ही युवती से आशु राम का प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन किसी विवाद के बाद दोनों में बातचीत पूरी तरह बंद हो गई। इसके बाद युवती की बातचीत जय हिंद कुमार की बातचीत होने लगी।

दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। इस बीच जय हिंद कुमार नौकरी की तलाश में दिल्ली भी चला गया था। वही अपनी प्रेमिका की बेवफाई से खफा आशु राम ने प्रेमिका के प्रेमी को सबक सिखाने का सीक्रेट प्लान बनाया। इस सीक्रेट प्लान में युवती के चचेरे भाई श्रवण कुमार का भी साथ लिया। इस प्लान के तहत जय हिंद कुमार की हत्या की साजिश रची गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

युवक के पिता की तहरीर पर 3 लोगों पर FIR

युवक के पिता सागर राम की तहरीर पर गांव की ही एक युवती के चचेरे भाई श्रवण कुमार, आशु राम और राजेंद्र के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साभार डीबी।

जय हिंद कुमार (21) 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने