किशनगंज। जनपद के खगड़ा रेड लाइट एरिया में रविवार को चोरी के एक मामले में छापेमारी करने गई सदर थाना की पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया. हमले में चार पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं जबकि एक महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की की गयी.
झाडू से हमला किया गया. महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो भी सामने आया है. घटना के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
महिला पुलिस पदाधिकारी पर भी हमला
मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना में चोरी के मामले में आरोपी कादिर के घर पर छापेमारी करने पुलिस पहुंची थी. मौके पर पहुंचते ही उसके परिजनों ने महिला पुलिस पदाधिकारी पुष्पांजलि भारती समेत अन्य पर झाडू और लाठी से हमला कर दिया. जिसमें चार पुलिस कर्मी घायल हो गए. हमलावरों ने न केवल पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की, बल्कि उनकी गाड़ी पर भी हमला किया. पुलिस गाड़ी का गेट खोलकर एक पुलिसकर्मी को बाहर निकालकर उसके साथ मारपीट की भी बात सामने आ रही है.
एसडीपीओ और थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ-1 गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए स्थिति को कंट्रोल में किया और एक आरोपी को हिरासत में लिया. घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चोरी का था मामला
26 अगस्त को शहर के लाइन मोहल्ले में विकास गुप्ता के घर से 15 लाख रुपए मूल्य के जेवरात व नगदी 60 हजार रुपए चोरी की घटना घटी थी. घटना उस वक्त घटी थी जब विकास गुप्ता की बहन अनुराधा जायसवाल तीज पर्व मनाने अपने लाइन मोहल्ले स्थित मायके आई थी. मामले को लेकर सदर थाने में कांड संख्या 485/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. इसी मामले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस खगड़ा पहुंची थी जहां आरोपियों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए पुलिस पर हमला कर दिया.
SDPO बोले..
एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने कहा कि स्थानीय लोग पुलिस के साथ उलझ गए. जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए भेजा गया है. महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ भी मारपीट की गयी. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस जिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी उसके परिजन और अन्य साथियों ने मिलकर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया है. एक को हिरासत में लिया गया है और छापेमारी की जा रही है.
एसपी बोले…
एसपी सागर कुमार ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में मामूली नोंक झोंक हुआ है. मौके से एक महिला को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ जारी है. साभार पीके।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/Ershaktilochan/status/1964682369962828085?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें