आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दो महीने के अंदर एक ही स्थान पर दूसरी बार लूट की है। दरियापुर नेवादा गांव निवासी शाह आलम, जो मेहनाजपुर बाजार में पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं।
सोमवार देर रात तीन नकाबपोश बदमाशों असलहे के बल पर उनसे 50 हजार नकद समेत अन्य उपकरण लूटकर भाग गए।
शाह आलम रोज की तरह सोमवार की रात करीब 9 बजे केंद्र बंद कर लैपटॉप, डिवाइस और दिनभर का कलेक्शन बैग में रखकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह कूबा पीजी कॉलेज की बाउंड्री के पास पहुंचे, वहां घात लगाए बैठे तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। शाह आलम ने बाइक से भागने की कोशिश की, लेकिन बाइक बंद हो गई। तभी बदमाशों ने दौड़कर पकड़ लिया और असलहा सटाकर थप्पड़ मारते हुए करीब पचास हजार नकदी, लैपटॉप, तीन बायोमैट्रिक डिवाइस और मोबाइल लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सिधौना की ओर भाग गए। सूचना पर मेहनाजपुर पुलिस, क्षेत्राधिकारी लालगंज, एसपी सिटी और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। दो माह पहले भी इसी स्थान पर इसी ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारियों से लूट हुई थी। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। साभार ए यू।
![]() |
शाह आलम,फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें