निजी अस्पताल में उपचार कराने आई युवती के साथ वार्ड ब्वाय ने किया दुष्कर्म,घटना का बनाया वीडियो

निजी अस्पताल में उपचार कराने आई युवती के साथ वार्ड ब्वाय ने किया दुष्कर्म,घटना का बनाया वीडियो

गोरखपुर। शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार कराने आई युवती के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है। अस्पताल के वार्ड ब्वाय ने युवती से दुष्कर्म किया और पूरी वारदात का वीडियो भी बना लिया।

मामला 31 अगस्त की देर रात का है। सोमवार सुबह पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर स्वजन को आपबीती सुनाई, जिसके बाद हंगामा मच गया। पुलिस ने आरोपित वार्ड ब्वाय को गिरफ्तार कर लिया है।

30 अगस्त की दोपहर में छत से गिरने से घायल हुई युवती को राजघाट क्षेत्र में स्थित अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। 31 अगस्त की शाम को एमआरआइ रिपोर्ट आयी तो पता चला कि रीढ़ की हड्डी में चोट है और कमर से नीचे का हिस्सा काम नहीं कर रहा।

इस बीच उपचार के दौरान वार्ड ब्वाय प्रभाकर निषाद (निवासी पादरी बाजार) ने वारदात को अंजाम दिया। यह करते हुए युवती की मौसी व भाई ने देख लिया। पूछताछ करने पर वार्ड ब्वाय ने बताया कि चिकित्सक ने वीडियो बनाकर भेजने को कहा था। इसलिए उसने चोट वाले स्थान का वीडियो बनाया है।

परिवार के लोगों ने युवती से पूछा तो उसने रोते हुए आपबीती सुनाई जिसके बाद स्वजन ने हंगामा करने के साथ ही राजघाट पुलिस को सूचना दी। प्रभाकर थाने लाकर सख्ती दिखाई तो अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है।युवती के भाई की तहरीर पर राजघाट पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है।

अभिनव त्यागी,एसपी सिटी ने बताया आरोपित वार्ड ब्वाय तीन साल से अस्पताल में काम कर रहा था।राजघाट थाना पुलिस मोबाइल फोन को कब्जे में लेने के साथ ही घटना से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है।साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने