कुशीनगर । जिले में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। रामकोला थाने के एक दारोगा और दो सिपाहियों को लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया है।
साथ ही, दो आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कुशीनगर के एसपी से सवाल पूछने के बाद तेज हुई। जिले में ऑपरेशन मजनू के तहत 124 शोहदों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
कुछ दिन पहले रामकोला थाना क्षेत्र के बरवां बाजार स्थित एक इंटरमीडिएट कॉलेज में मनचलों ने छात्राओं के साथ छेड़खानी की थी। उन्होंने स्कूल में घुसकर शिक्षकों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। एक छात्रा छेड़खानी के कारण हुए हादसे का शिकार भी हुई। इस मामले में एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक अभिषेक यादव और कांस्टेबल मिलिंद कुमार व अरविंद कुमार यादव को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए।
छात्राओं का पीछा कर छेड़खानी
रविवार रात रामकोला थाना क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपये के इनामी दो बदमाश घायल होकर गिरफ्तार किए गए। ये बदमाश छात्राओं का पीछा कर छेड़खानी करते थे और विरोध करने वालों को धमकी देते थे। स्कूल की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में शिवा यादव सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों का नाम शामिल है, जिनमें से शिवा यादव फरार है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में है।
कुशीनगर के हालात पर सवाल
यह मामला तब और सुर्खियों में आया जब सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुशीनगर के हालात पर सवाल उठाए। उन्होंने आरएसएस के सह संघचालक के बेटे की हत्या और छात्राओं से छेड़खानी के मामलों पर नाराजगी जताई। इसके बाद एसपी ने तुरंत टीमें गठित कीं और रात में ही रामकोला पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। यह घटना कुशीनगर में कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन की सख्ती को दर्शाती है। साभार एमपीबी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/SachinGuptaUP/status/1962704920731377877?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें