80 वर्षीय मुस्लिम महिला ने पेश की मानवता की मिसाल,गहने बेचकर की पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद

80 वर्षीय मुस्लिम महिला ने पेश की मानवता की मिसाल,गहने बेचकर की पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद

न्यूज डेस्क: पंजाब में आई भयंकर बाढ़ ने हजारों परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. घर उजड़ गए, खेत बर्बाद हो गए और लोग भोजन व पानी के लिए तरसने लगे. इस संकट की घड़ी में सरकार और प्रशासन के साथ-साथ समाज के अलग-अलग वर्गों के लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

इन्हीं में से एक मिसाल बनी हैं हरियाणा की 80 वर्षीय मुस्लिम महिला, जिन्होंने इंसानियत को धर्म से ऊपर रखते हुए अपनी जीवनभर की जमा पूंजी गरीबों की मदद में लगा दी.

गहने बेचकर बाढ़ पीड़ितों की मदद

बताया जा रहा है कि इस बुजुर्ग महिला ने अपने गहने बेचकर जो राशि मिली, वह पूरी की पूरी पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को दान कर दी. उनके इस कदम ने न केवल प्रभावित परिवारों की मदद की, बल्कि पूरे देश को यह संदेश भी दिया कि जब बात मानवता की हो तो कोई भी धर्म, जाति या समुदाय मायने नहीं रखता.

सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, और लोग उन्हें "माँ समान दानवीर" कहकर सम्मानित कर रहे हैं.

कई संगठन भी कर रहे मदद

इससे पहले भी कई संगठन और समुदाय पंजाब की मदद के लिए सामने आए हैं. हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ की मुस्लिम कम्युनिटी ने 10 ट्रक राहत सामग्री भेजी. विभिन्न NGO और धार्मिक समूह भी भोजन, पानी, दवा और कपड़े बांट रहे हैं. साभार एटीवी.

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने