बीवी के फैशन के चक्कर में पति का कट गया अच्छा खासा चालान, लोगों ने जमकर किया कमेंट, देखें वीडियो

बीवी के फैशन के चक्कर में पति का कट गया अच्छा खासा चालान, लोगों ने जमकर किया कमेंट, देखें वीडियो

Viral News: कभी-कभी आदमी अपनी बीवी के मेकअप फैशन से इतने परेशान हो जाते हैं कि , अक्सर उनसे लड़ बैठते हैं .लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि सुंदर दिखने के लिए फैशन करने वाली बीवी कभी पति की जेब भी ढीली करवा सकती है.

अगर नहीं देखा तो इस वायरल वीडियो में देख लीजिए. Socail Media पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें एक बीवी के फैशन के चक्कर में पति का अच्छा खासा चालान कट गया. अपनी बीवी की हरकत देखने के बाद आदमी तो हैरान है ही, इसके ही वह मर्द जात भी काफी शॉक्ड है जो कि, बाइक पर अपनी बीवी को बैठाते हैं.

बीवी के फैशन के चक्कर में पति का कटा चालान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आदमी का पुलिस वालों ने चालान काट लिया है .

चालान की वजह बेहद खास है . पुलिस वाला बाइक सवार को रोकता है और पूछता है कि चालान देना पड़ेगा. क्योंकि हेलमेट नहीं लगाया. इस पर आदमी अपने हेलमेट से लेकर अपनी लाइसेंस तक उन तमाम सारी चीजों को बता देता है जो की चालान कटने से बचाती हैं. तभी पुलिस वाला बोलता है कि, आपकी बीवी ने हेलमेट नहीं लगाया है. इस पर बीवी बोलती है कि, क्योंकि मैंने 1500 का बालों में स्पा कराया है . इसकी वजह से मेरे बाल खराब हो रहे थे. इसलिए हेलमेट नहीं लगाया है.ये देखकर आदमी दंग रह आता है.

Viral Video देख आ जाएगी हंसी

इस वायरल वीडियो को अगर आप रियल समझ रहे तो बता दें, इसे कंटेंट क्रिएटर इन लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इस वीडियो को manjit_jha38 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर 9 हजार से लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है, अब 3000 रुपए खर्चा हो जाएंगे. वहीं, कई सारे लोग इस वीडियो पर फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. साभार डीएनपी.

देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DOL6haxAZa5/?igsh=MXRhZjJlOXk4ZHR0

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने