टीचर ने स्टूडेंट्स के साथ 'ठुमक ठुमक' गाने पर किया जबरदस्त डांस,वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें वीडियो

टीचर ने स्टूडेंट्स के साथ 'ठुमक ठुमक' गाने पर किया जबरदस्त डांस,वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक टीचर के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. जब तक 'ठुमक ठुमक' गाने पर मैडम अकेले नाच रही थीं. तब तक लगा कि ये नॉर्मल रील है, लेकिन जब वीडियो आगे बढ़ता है तो स्टूडेंट्स भी मैडम के साथ शामिल हो जाते हैं.

अब ये प्यारा वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.

वीडियो में कब शामिल होते हैं स्टूडेंट्स?
टीचर के साथ स्टूडेंट्स डांस करें तो ये पल अपने आप में खास बन जाता है. वीडियो देखकर लग रहा है कि टीचर और बच्चे हर पल को एन्जॉय कर रहे हैं. इसी के साथ वो नाचते-नाचते खूब हंस रहे हैं. वीडियो शुरू होता है 'ठुमक ठुमक' से. उस वक्त फ्रेम में सिर्फ मैडम जी ही नजर आती हैं. उसके बाद जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है वैसे-वैसे स्टूडेंट्स फ्रेम में ऐड होते रहते हैं. ये प्यारा वीडियो लोग काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा हैं.

इंस्टा पर किसने डाला ये वीडियो?
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @karmadoma_15 नाम के पेज से शेयर किया गया है. आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक इस रील पर 22 लाख से ज्यादा लाइक हो चुके हैं. इतना ही नहीं, 3.7 लाख से ज्यादा लोग इस रील का शेयर भी कर चुके हैं.
डांस मूव्स को इतना स्मूथ और परफेक्ट कर गया ये वर्कर, Video देखकर यूजर्स बोले- माइकल जैक्सन के बाद यही

रील देखकर क्या बोले लोग?

इस रील का देखने के बाद लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "और मेरी टीचर मुझे मारती थी." दूसरे यूजर ने लिखा, "कितना क्यूट है, वो बच्चे आपको हमेशा याद रखेंगे." एक यूजर ने बच्चों पर तंज कसते हुए लिखा, "मार्कस के लिए क्या क्या करना पड़ता है." दूसरे यूजर ने लिखा, "बच्चे सॉन्ग को एन्जॉय कर रहे हैं." तीसरे यूजर ने लिखा, "विनर और द ट्रेंड." चौथे यूजर ने लिखा, "हम भी ऐसे ही 'ठुमक ठुमक' करते थे टीचर के साथ जब डंडे पड़ते थे."साभार जी मीडिया.

देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DOVeKqBksl-/?igsh=emh5OGY5dmc3bnA4

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने