JAUNPUR: बाइक सवार बदमाशों ने लूट की मंशा से शिक्षक पर किया हमला,असफल होने पर शिक्षक की पिटाई

JAUNPUR: बाइक सवार बदमाशों ने लूट की मंशा से शिक्षक पर किया हमला,असफल होने पर शिक्षक की पिटाई

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के अर्सी नदी पुलिया के समीप गुरुवार की शाम को स्कूल से घर जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने लूट की मंशा से हमला कर दिया। लूट में असफल होने पर शिक्षक की पिटाई कर दिया।

इससे शिक्षक के एक हाथ की अंगुली टूट गई। उन्हें प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मछलीशहर थाना क्षेत्र के दाऊदपुर गांव निवासी लालचंद पाल बरसठी ब्लॉक के घनापुर गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक है। वह गुरुवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद बाइक से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह कोहड़ा गांव के अर्सी नदी पुलिया के पास पहुंचे सरपत के झुरमुट की आड़ में अपाचे बाइक सवार तीन लोग ओवरटेक कर रोक कर छिनैती का प्रयास किया लेकिन उसमें असफल होने पर शिक्षक की पिटाई करने लगे।

शिक्षक बाइक छोड़ चिल्लाते हुए खेत मे कूद गए, आवाज सुनकर आसपास के लोगों को आता देख बदमाश फरार हो गए। शिक्षक ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। रास्ते मे जगह जगह लगे सीसीटीवी से फुटेज निकालकर जांच में लगी है। इस संबंध में चौकी इंचार्ज बड़ेरी विनोद कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि शिक्षक पर डंडे से हमला हुआ है, लेकिन कोई छिनैती नही हुई है। जांच की जा रही है कि उनकी छिनैती की मंशा थी या किसी से दुश्मनी तो नही है। सभी बिदुओं पर जाँच की जा रही है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने