बरेली। सिरौली थाने में शिकायत करने आए युवक की दरोगा ने युवक को बाल पड़क कर पीट दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरोगा युवक के नशे में होने की बात कह रहे हैं। इस मामले में एसएसपी ने थाना सिरौली पुलि से रिपोर्ट मांगी है।
युवक को पीटने के आरोपी दरोगा का अब से दो माह पहले गैर जनपद तबादला भी हो चुका है, लेकिन इनको अभी तक रिलीव नहीं किया गया है।
मामला बुधवार का है। गांव संग्रामपुर निवासी शीशपाल चोरी की शिकायत करने सिरौली थाने पहुंचा था। थाने में तैनात दरोगा सत्येंद्र सिंह यादव ने उसे गेट पर ही रोक लिया और थाने आने का कारण पूछा। इसके साथ ही उसकी जाति पूछी। जैसे ही युवक ने अपनी जाति बताई। दरोगा भड़क गए। वह शिशुपाल के बाल पड़क कर पीटने लगे। वहां मौजूद युवक के साथी ने वीडियो लिया। यह शुक्रवार को वायरल हो गया। इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने थाना सिरौली से दरोगा सत्येंद्र सिंह यादव के संबंध में रिपोर्ट मांगी है।
इंस्पेक्टर ने वरिष्ठ अफसरों को भेजी रिपोर्ट
थाना सिरौली के इंस्पेक्टर क्राइम भारत सिंह ने बताया कि घटना दो दिन पहले की है। वीडियो वायरल के संबंध में अधिकारियों ने रिपोर्ट मांगी है। जिसे प्रेषित कर दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक नशे की हालत में लग रहा था। वह अपने मोबाइल फोन चोरी की शिकायत करने आया था , लेकिन दरोगा जी भी अपना होश खो बैठे। पूरी रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी गई है।
दो माह पहले दरोगा का हो चुका है गैर जनपद में तबादला
काफी लंबे समय से थाना सिरौली में सत्येंद्र यादव बतौर हेड कांस्टेबल तैनात थे। इसी थाने से कुछ दिन पूर्व प्रमोशन होकर यह दरोगा बने हैं। अब से दो माह पहले यहां से मुरादाबाद के लिए इनका तबादला भी हो चुका है, लेकिन इन्हें अब तक रिलीव नहीं किया गया।
संपत्ति को लेकर भी रहते हैं चर्चा में
सिरौली थाने में तैनात दरोगा सत्येंद्र यादव मूल रूप से इटावा के रहने वाले हैं। सिरौली थाने में आने से पहले यह संभल जनपद के चंदौसी में तैनात थे। वहां वह ओरछी चौराहे पर हाईवे किनारे जमीन खरीदने को लेकर काफी चर्चा में आए थे। यही नहीं अपने पैतृक गांव में चार मंजिला मकान की वीडियो और फोटो लोगों को दिखाते नहीं थकते थे। बताते हैं कि सिरौली थाना क्षेत्र के बगिया चौराहे पर भी सत्येंद्र यादव ने अच्छी खासी संपत्ति अर्जित कर ली है। इसको लेकर यह दारोगा काफी चर्चा में हैं। साभार ए यू।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/gyanu999/status/1966480098321944898?s=19
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें