शहर को जलने से बचाने पर लोगों ने पुलिस अफसरों पर बरसाए फूल,शहर की स्थिति सामान्य

शहर को जलने से बचाने पर लोगों ने पुलिस अफसरों पर बरसाए फूल,शहर की स्थिति सामान्य

बरेली। शुक्रवार को हुए बवाल के बाद तीसरे दिन रविवार को हालात सामान्य हैं। सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। बिहारीपुर इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।

यहां ज्यादातर दुकानें बंद हैं। वहीं, शहर के अन्य बाजार पूरी तरह खुले हुए हैं। शहर पूरी तरह से पटरी पर लौटा गया है। शनिवार को डीआईजी अजय कुमार साहनी, डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने फोर्स के साथ रूट मार्च किया। इस दौरान लोगों ने पुलिस अफसरों पर फूल बरसाए। उनका आभार जताया। कहा कि पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से शहर जलने से बच गया। सुरक्षा के मद्देनजर जिले में इंटरनेट सेवा ठप है। आधी रात के बाद इंटरनेट सेवा बहाल की जा सकती है।

एसआईटी करेगी बवाल की जांच
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने रूट मार्च के दौरान कहा कि बवाल में दर्ज मुकदमों की तफ्तीश के लिए विशेष जांच कमेटी (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में मौलाना तौकीर रजा खां व अन्य आरोपियों पर रासुका भी लगाया जा सकता है। एसएसपी ने कहा कि कोतवाली में दर्ज पांच मामलों की विवेचना सीबीगंज इंस्पेक्टर को दी गई है। साथ ही बारादरी थाने के दोनों मुकदमों की विवेचना इज्जतनगर थाने को सौंपी गई हैं। चूंकि इन मामलों में इंस्पेक्टर ही वादी थे तो विवेचना दूसरी जगह से कराने का नियम है।

मौलाना की गिरफ्तारी पर सीएम योगी का जताया आभार
मौलाना तौकीर रजा खां की गिरफ्तारी पर साईं मंदिर के पुजारी पंडित सुशील पाठक ने खुशी जताई। उन्होंने शनिवार की सुबह कहा था कि अगर मौलाना की गिरफ्तारी नहीं होती तो वह अनशन पर बैठेंगे, लेकिन दोपहर में गिरफ्तारी की जानकारी पर खुशी जाहिर की। कहा कि पुलिस के इस कदम से शहर में शांति कायम रहेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन और पुलिस को भी धन्यवाद कहा।

शनिवार को बाजार में कम दिखे लोग
शनिवार को शहर की स्थिति सामान्य तो दिखी, मगर अफवाहों का बाजार गर्म रहा। सामान्य दिनों के मुकाबले शहर की सड़कों पर लोग कम नजर आए। ऑटो व ई-रिक्शा भी कम दिखे। बाजारों में भी चहल-पहल कम रही। दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते रहे। यह स्थित छोटे-बड़े सभी बाजारों में नजर आई। रोडवेज, इस्लामिया मार्केट, कुमार टाकीज, कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, साहूकारा, सिविल लाइंस, सैलानी आदि बाजारों में रौनक कम रही। रविवार को बाजारों में चहलकदमी देखी गई है।

बिहारीपुर करोलान में बवाल के दूसरे दिन शनिवार को आधा-अधूरा बाजार खुला था। ग्राहक भी कम रहे। यहां बैठे दुकानदार मीडिया से बात करने से कतराते रहे। बहुत कुरेदने पर बताया कि जो भी हुआ, गलत हुआ। दरअसल ऐसा होता भी नहीं, मगर बैरियर पर एकत्र भीड़ नौमहला मस्जिद तक जाने की जिद पर अड़ी थी। पुलिस उनसे अपने-अपने घर जाने की अपील कर रही थी। फिर भीड़ ने शोर-शराबा, नारेबाजी और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

सौदागरान में सन्नाटा
आला हजरत दरगाह वाले सौदागरान मोहल्ले में शनिवार को बाजार बंद रहा। गलियों में चहल-पहल नदारद रही। पुलिसकर्मियों के बूट की ठक-ठक गूंजती रही। गली के नुक्कड़ से लेकर अंदर दरगाह तक जगह-जगह पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पुलिस की टुकड़िया लगाई गईं थीं। बिहारीपुर रोड की भी ज्यादातर दुकानें बंद रहीं। चाय, पान, मिठाई और कुछ जनरल व मेडिकल स्टोर खुले दिखे। यहां लोग रोजमर्रा की खरीदारी में जुटे रहे। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने