Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शादीशुदा महिला को ससुराल वाले चारों तरफ से घेरकर खड़े हैं. महिला का चेहरा पतला हो रखा है और वह लगातार अपना चेहरा ढकने की कोशिश कर रही है.
लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले उसके मुंह पर कालिख पोतते नजर आ रहे हैं. इस दौरान महिला बेहद लाचार दिखाई देती है. बताया जा रहा है कि महिला ने अपने घरवालों से छिपाकर एक जिगोलो को घर बुला लिया था. जब सच्चाई सामने आई तो पूरा घर भड़क उठा और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया. मामला दिल्ली का बताया जा रहा है.
महिला ने घर में बुला रखा था जिगोलो
बताया जा रहा है कि शादीशुदा महिला ने मौका पाकर अपने पति और घरवालों की गैरमौजूदगी में जिगोलो को बुला लिया था. लेकिन उसके नसीब में राज छिपा नहीं रह सका. अचानक से घर लौटे परिजनों ने इस पूरे घटनाक्रम को देख लिया. इसके बाद महिला के ऊपर गुस्साए घरवालों ने न सिर्फ उसकी जमकर फजीहत की बल्कि उसे सबक सिखाने के लिए पूरे मोहल्ले के सामने उसका मुंह काला कर दिया. इतना ही नहीं, महिला का वीडियो बनाकर घर वालों ने वायरल भी कर दिया.
बेबस होकर अपना चेहरा छिपाती दिखी महिला
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला बेबस होकर अपना चेहरा बचाने की कोशिश करती है लेकिन परिजन उसे रोकते हैं और बार-बार उसके चेहरे पर कालिख पोत देते हैं. इस घटना के बाद महिला का पति गहरे सदमे में है और बताया जा रहा है कि वह किसी से बात भी नहीं कर पा रहा. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कोई इसे सामाजिक शर्मिंदगी बताकर गलत ठहरा रहा है तो कोई महिला की हरकत पर सवाल उठा रहा है.
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को @venom1s नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आजकल की महिलाओं को हो क्या गया है भाई. एक और यूजर ने लिखा....दिल्ली में जिगोलो आ गए हैं, सतर्क रहें. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कितनी बेशर्म महिला है, पति को धोखा दे रही थी. साभार एबीपी न्यूज.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/venom1s/status/1966370242571239885?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें