JAUNPUR: बाइक सवार दो सगे भाइयों की बदमाशों ने मारी गोली , एक की मौके पर ही मौत,दूसरे की हालत गंभीर

JAUNPUR: बाइक सवार दो सगे भाइयों की बदमाशों ने मारी गोली , एक की मौके पर ही मौत,दूसरे की हालत गंभीर

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर  थाना क्षेत्र के रामनगर में शनिवार की देर रात बाइक सवार दो सगे भाइयों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों मुंगरा बादशाहपुर से अपने घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कई राउंड गोलियां चलाई गई हैं।

मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के मझगांवा चंदौकी गांव निवासी शाहजहां (60) और उनके छोटे भाई जहांगीर (45) व्यापारी हैं। दोनों सगे भाई बाइक से मुंगरा बादशाहपुर आए थे। जहां से वे देर रात अपने घर जा रहे थे। रात करीब 10 बजे रास्ते में रामनगर के पास पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि पहले से ही घात लगाए बाइक सवार बदमाशों उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। घटना के बाद जुटे ग्रामीणों के मुताबिक शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई। जहांगीर की हालत नाजुक थी। सूचना पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख प्रयागराज रेफर कर दिया। इस बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई। उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से बदमाश भाग निकले। चर्चा है कि बदमाशों ने 8 से 10 राउंड गोलियां चलाईं। घटना की जानकारी होने पर एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार, सीओ मछली शहर प्रतिमा वर्मा, थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर केके सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को गोली मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने