आजमगढ़। जिला के सरायमीर थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। यह मामला 14 सितंबर 2025 को सामने आया, जब लुधियाना, पंजाब की निवासी एक महिला ने सरायमीर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
महिला ने बताया कि सरायमीर के पठान टोली कसाई मोहल्ला निवासी आमिर पुत्र इरशाद अहमद ने उससे इंस्टाग्राम पर संपर्क किया। शिकायत के अनुसार, आमिर ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ अवैध संबंध बनाए और बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आमिर के परिजनों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गई और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आमिर सहित छह लोगों के खिलाफ धारा 69, 115(2), 352, 351(3), 110 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 17 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। टीम खरेवां मोड़ पहुंची और उपरोक्त धाराओं में वांछित अभियुक्त आमिर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे थाने लाकर न्यायालय में पेश किया गया। साभार डीबी।
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें