Viral Video: सोशल मीडिया पर पति-पत्नी के बीच झगड़े से जुड़ा एक मजेदार वीडियो शेयर हुआ है। इसमें पसंद की चूड़ी नहीं दिलवाने पर पत्नी बुरी तरह नाराज हो गई। नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उसने पति की दुकान पर ही पिटाई कर दी।
शुरुआत से वीडियो देखकर मालूम होता है कि पत्नी अपने पति के साथ चूड़ी की दुकान पर पहुंची है। पत्नी दुकान पर चूड़ी पसंद करती है मगर पति वहीं मुंह फुलाकर बैठ गया। इधर पति का ऐसा व्यवहार देखकर पत्नी को गुस्सा आ गया।
दुकान से पति के साथ मारपीट
अब इसके बाद जो कुछ होता है सब कैमरे में कैद है। इसमें देखेंगे पति का खराब व्यवहार देख पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने स्टूल पर बैठे पर पति को इतनी जोरदार लात मारी कि बेचारा चारों खाने चित हो गया। पत्नी का गुस्सा इतने भी शांत नहीं होता। उसने बेचारे को गर्दन से पकड़ा और उठाकर पटक दिया।
आखिर में देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे
फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर हंसी भी बहुत आती है। इसमें आखिर तक पति खुद को बचाने की कोशिश करता है मगर बेचारा कुछ नहीं कर पाता। मालूम हो वीडियो एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है। साभार इंडिया.कॉम।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/gharkekalesh/status/1968216870726824321?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें