आजमगढ़ । जिले के शहर के रैदोपुर स्थित एसबीआई मेन ब्रांच से 70 हज़ार रुपये की टप्पेबाज़ी का मामला सामने आया है। जिले के बलरामपुर पुलिस चौकी के पटखौली की रहने वाली नीलम यादव के साथ यह घटना घटी।
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में नीलम यादव ने आरोप लगाया कि 22 सितंबर को SBI बैंक रेदौपुर शाखा पर रूपया जमा करने आई तो एक व्यक्ति मुझे बैंक में मिला। जिसे मैं जानती नहीं थी। बैंक में वह व्यक्ति पहले से मौजूद था और हम लोगों से बात-चीत करने लगा। हमको विश्वास हुआ कि यह आदमी मेरी हेल्प कर रहा है। पहली बार खाता संख्या 426491XXXXX में 50 हजार रूपया पर्ची भरके मेरे सहयोग से उस व्यक्ति ने बैंक में जमा किया। फिर दूसरी बार फिर 50 हजार खाता संख्या 406888XXXXX में जमा किया था।
उसके बाद वह 70 हजार रुपया फिर पर्ची भरके जमा करने के लिए मुझसे रुपया लेकर जमा करने करने के लिए लिया। बैंक में घूमता रहा। मुझे धोखे से विश्वास में लेकर धोखा देकर रूपया जमा नहीं किया और लेकर चला गया। काफी देर तक जब नहीं आया तो महिला को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। काफी तलाश करने के बाद भी आरोपी नहीं मिला, जिसके बाद पीड़ित महिला ने इस मामले में पुलिस को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया।
दर्ज किया गया मुकदमा जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बैंक जाकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश में जुट गई है। इससे घटना में शामिल आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। साभार डीबी।
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें