बरेली। यूपी के बरेली से एक हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां पर एक अस्पताल संचालक ने एक नर्स को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन, जब युवती ने शादी की जिद की तो दरिंदे ने उसे दर्दनाक मौत दे दी।
उसने नशे के इंजेक्शन लगाकर युवती के कपड़े उतारे और फिर उसके सिर पर लोहे की चीज से वार किया और फिर उसके चेहरे और शरीर पर तेजाब डाल दिया।
अब जानिए पूरा मामला शहर की एक कॉलोनी निवासी डॉ. श्रीपाल अस्पताल का संचालक है। बदायूं जिले की युवती उसके अस्पताल में नर्स थी। वो उस युवती से प्यार करने लगा। जब उसके परिवार वालों को ये जानकारी हुई तो श्रीपाल ने 28 अप्रैल को युवती से इस्तीफा दिलवा दिया। उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर संजयनगर में उसके साथ किराये के मकान में रहने लगा था। यहां पर वो युवती के साथ पति-पत्नी की तरह रहता था। लेकिन, एक दिन युवती को उसके शादीशुदा होने की जानकारी मिल गई।
युवती ने बनाया शादी का दबाव युवती ने उसे पत्नी से तलाश लेने और उससे शादी करने की बात कही। वो शादी की जिद पर अड़ी रही। डॉक्टर के परिवार में भी कलह होने लगी। जिसके चलते उसने युवती को रास्ते से हटाने का फैसला ले लिया। युवती ने 16 सितंबर को उसे पेट में दर्द की बात बताई तो वह कार से डोहरा रोड ले आया। ढोकला व बर्गर लेकर युवती को खिलवाया। कार में ही उसे नशे के दो इंजेक्शन लगा दिए। इसके बाद दिया वारदात को अंजाम।
पहचान छुपाने के लिए डाला तेजाब दरिंदे ने युवती को बेहोश किया और उसके कपड़े उतारे। इसके बाद सिर पर लोहे के पाने से प्रहार किया। पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे व शरीर पर तेजाब डाल दिया। तेजाब उसके मुंह में भी चला गया। उसके नाजुक अंगों पर भी तेजाब डाला गया था। उसने योजना बनाई थी कि युवती मर जाएगी तो पुलिस को लगेगा किसी ने उसका रेप कर हत्या कर दी। लेकिन ग्रामीणों ने युवती को पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने पर उसने पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है। साभार पीके।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें