Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है उसने लोगों को हंसते-हंसते लोटपोट कर दिया है. वीडियो में एक चोर चोरी करने के इरादे से घर में घुसता है.
चुपके से अंदर आता है, इधर-उधर नजर दौड़ाता है और मौका तलाशता है. लेकिन तभी उसकी नजर घर में खड़ी महिला पर पड़ जाती है. सोचता है कि महिला अकेली है, दबाकर धमका देगा और आसानी से अपना काम बना लेगा. लेकिन कहानी में ट्विस्ट यहीं आता है. चोर जैसे ही महिला पर हमला करने की कोशिश करता है, पल भर में बाजी उलट जाती है.
चोरी करने आए चोर का महिला ने बनाया भूत
महिला को शायद अंदाजा भी नहीं था कि उसके घर में चोर घुस आएगा. लेकिन जैसे ही उसने चोर की हरकत देखी, उसके सिर पर जैसे गुस्से का भूत सवार हो गया. चोर के इरादे धरे रह गए और महिला ने उसी पर हमला बोल दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला ने चोर को जमीन पर लेटा लिया और ताबड़तोड़ पीटना शुरू कर दिया. चोर की हालत ऐसी हो गई कि उसकी सारी हवा फुस्स हो गई. बचने के लिए उसने लाख कोशिशें कीं लेकिन महिला के वारों से बचना उसके बस की बात नहीं थी.
सातवें आसमान पर चला गया महिला का गुस्सा
इतना ही नहीं, इस दौरान घर का एक सदस्य भी वहां पहुंचता है और चोर को छुड़ाने की कोशिश करता है. लेकिन महिला का गुस्सा कम होने का नाम ही नहीं लेता. वह चोर को छोड़ने को तैयार ही नहीं होती. नजारा इतना मजेदार है कि देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जंगल की आग की तरह फैल गया है. यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यूजर्स ने जमकर लिए मजे
वीडियो को @PicturesFoIder नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा... दीदी बड़े खतरनाक गुस्से में दिखाई दे रही है. एक और यूजर ने लिखा...अरे दीदी मर जाएगा वो, बस कर दीजिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस चोर की इतनी कुटाई की जाए कि इसकी आने वाली सात पुश्तें याद रखे. साभार एबीपी न्यूज.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/PicturesFoIder/status/1964967043666448545?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें