JAUNPUR: खंड शिक्षा अधिकारी ने दो विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, दो प्रधानाध्यापकों से मांगा स्पष्टीकरण

JAUNPUR: खंड शिक्षा अधिकारी ने दो विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, दो प्रधानाध्यापकों से मांगा स्पष्टीकरण

जौनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूं उदयभान कुशवाहा ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय मीरपुर व प्राथमिक विद्यालय गगौरा का निरीक्षण किया। यहां प्रभारी प्रधानाध्यापक श्याम बहादुर विद्यालय में नहीं मिले।

बच्चों की उपस्थिति बहुत कम मिली। रसोइया भी नहीं थी। विद्यालय में अनियमितता मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को साक्ष्य सहित तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
इसके बाद वे प्राथमिक विद्यालय मीरपुर पहुंचे। यहां प्रधानाध्यापक विजय कुमार की ओर से विद्यालय में विभागीय निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था। किचन पंजिका भी अपडेट नहीं थी। एमडीएम में गुणवत्ता निम्न स्तर की पाई गई। विद्यालय में प्रोजेक्टर, टैबलेट न होने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांग लिया। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने