कुशीनगर। उत्तर प्रदेश से इन दिनों शादी के बाद अवैध संबंध के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। अवैध संबंध का खुलासा होने के बाद कभी पति की हत्या हो जा रही है तो कभी पत्नी की।
कई मामले तो ऐसे भी सामने आए हैं जिसमें अवैध संबंध का खुलासा होने के बाद पति ने आशिक के साथ पत्नी की शादी करवा दी। ऐसा ही एक मामला कुशीनगर से सामने आया है, जहां पुलिसकर्मी पति ने अपनी पत्नी को बॉयफ्रेंड के साथ कमरे में संबंध बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। बता दें कि बॉयफ्रेंड के साथ रंगरलियां मना रही महिला भी पुलिस विभाग की ही कर्मचारी है और आशिक भी पुलिसकर्मी है।
मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर में 2016 बैच के महिला-पुरूष आरक्षियों ने शादी करके कसया के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं। बलिया निवासी आरक्षी पुलिस लाइन में तैनात है और उसकी पत्नी जिले के एक थाने में तैनात है। पति ने यूपी पुलिस 112 नम्बर पर सूचना दर्ज कराई कि पत्नी को किसी ने कमरे में बंधक बना लिया है। दरवाजा खटखटाया जा रहा है, लेकिन खुल नहीं रहा है।
किसी अनहोनी की आशंका के बीच 112 नम्बर एवं कसया चौकी प्रभारी गौरव श्रीवास्तव, अतुल वर्मा मय हमराही उमाशंकर वर्मा के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद कमरे का फाटक खोलवाया गया, तो महिला आरक्षी तो पुलिस वर्दी में बाहर निकली और अपने थाने के स्टाफ को भी धमकाने लगी, लेकिन पुलिस कर्मियों द्वारा दबाव बनाने के बाद एक कमरे के भीतर बंद आरक्षी को बिना कपड़ों के पुलिस ने बाहर निकाला और थाने ले गई। साभार आईबीसी 24.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/sanjayjourno/status/1962349322282107081?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें