पोखरी खुदाई में भारी अनियमितता,DM ने दोषी मिले चार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का दिया निर्देश

पोखरी खुदाई में भारी अनियमितता,DM ने दोषी मिले चार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का दिया निर्देश

आजमगढ़। जहानागंज विकास खंड की ग्राम पंचायत कुंजी में मनरेगा के तहत हुई पोखरी खुदाई में अनियमितता की शिकायत पर हुई जांच में भारी वित्तीय अनियमितता सामने आई है। इस पर डीएम रविंद्र कुमार ने दोषी मिले चार अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

शिकायतकर्ता रामनवल की शिकायत पर भूमि संरक्षण अधिकारी और अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को जांच अधिकारी नामित कर जांच कराई गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि जिस पोखरी की खुदाई पर भुगतान दर्शाया गया है, वह स्थल पर मौजूद ही नहीं है।
जांच में सामने आया कि कुल चार बार में 3,78,713 का भुगतान कार्यदिवस विवरण के अनुसार किया गया, जबकि मनरेगा साइट पर मस्टररोल के अनुसार 3,75,066 का भुगतान दर्ज है। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कुल 3,75,066 की धनराशि में से बड़े पैमाने पर धन का दुरुपयोग हुआ है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा और जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच में दोषी पाया गया है। इन अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जांच में यह पाए गए दोषी और तय वसूली

जनार्दन सिंह, तत्कालीन एडीओ पंचायत व प्रशासक, जहानागंज (सेवानिवृत्त): 75,777 रुपये का दुरुपयोग
राजेश कुमार, एडीओ आईएसबी, जहानागंज: 49,245 रुपये का दुरुपयोग
मनोज कुमार सिंह, तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी: 1,25,022 रुपये का दुरुपयोग
प्रमोद कुमार सिंह, तत्कालीन तकनीकी सहायक: 1,25,022 रुपये का दुरुपयोग। साभार ए यू।

रविंद्र कुमार द्वितीय, डीएम आजमगढ़ 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने