जनता दरबार में मुस्लिम महिला ने CM योगी को भैया कहकर मांगी मदद,महज दो घंटे में पहुंची मदद

जनता दरबार में मुस्लिम महिला ने CM योगी को भैया कहकर मांगी मदद,महज दो घंटे में पहुंची मदद

वाराणसी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अगस्त को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 30 अगस्त की सुबह वाराणसी के सर्किट हाउस पर जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना.

अब इस जनसुनवाई से जुड़े एक ऐसे विषय की चर्चा पूरे जनपद में है.

दरअसल सीएम योगी से जनसुनवाई के दौरान शैला खानम ने अपने बच्चें के पठान-पाठन खर्च के लिए सिलाई मशीन की मांग कर दी. जिसके बाद वाराणसी जिला प्रशासन ने सीएम के दिशा निर्देश के बाद 2 घंटे के अंदर महिला को सिलाई मशीन उपलब्ध कराया.

बच्चे को पढ़ाने के लिए मां ने मांगी सिलाई मशीन

शनिवार को वाराणसी में सीएम योगी के प्रथम जनता दरबार के दौरान एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली. शैला खानम ने जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दो पेज का आवेदन देते हुए बताया कि उनके पास कोई जॉब नहीं है, उन्हें काफी परेशानी होती है. उनके पति की भी इनकम कम होने की वजह से काफी समस्याएं हो रही हैं.

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से एक सिलाई मशीन की मांग करते हुए कहा कि वह अपनी आजीविका का इसके माध्यम से साधन बना सकेंगी. और अपने बच्चे को अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ाएंगी. शैला द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना भाई बताते हुए पत्र में खुद को छोटी बहन के तौर पर जिक्र किया गया.

सीएम के आदेश पर कुछ ही देर में मिली सिलाई मशीन

शैला खानम ने मुख्यमंत्री से अपनी पूरी बात रखी. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सिलाई मशीन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया और तत्काल जिला प्रशासन को निर्देशित किया.

वहीं एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश के बाद शैला खानम को दो घंटे के अंदर सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गई जिसके बाद उन्होंने सीएम और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है. साभार एबीपी न्यूज।


फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने