आजमगढ़ । मेहनाजपुर बाजार स्थित सुमित लकी ज्वेलर्स से एक महिला ग्राहक लगभग 2 ग्राम के सोने के झुमके चुरा लिया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । चोरी के बाद महिला फरार हो गई । पीड़ित ने मेहनाजपुर थाने में दर्ज कराया केस।
दुकानदार राजेश सोनी के मुताबिक, महिला ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुई और झुमके दिखाने को कहा। गहना देखने के दौरान एक झुमका धीरे से नीचे गिरा दिया और दुकानदार से पायल दिखाने को कहा।
दुकानदार पायल दिखाने लगा। महिला ने दुकानदार को 500 रुपए दिए और बोली मैं आधार कार्ड से पैसा निकाल कर आती हूं आप मेरा सामान पैक कीजिए।
दुकानदार जब स्टॉक मिलाने लगा तो एक झुमका गायब था। मामले की जानकारी लगते ही दुकानदार ने तुरंत घटना की जानकारी मेहनाजपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी महिला की पहचान को शुरू कर दी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और महिला चोर की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में पुलिस सक्रिय है । दुकानदारों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी है।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/ParmarTimes/status/1962394670799155371?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें